Haryana News: हरियाणा में BJP ने बूथ स्तर पर मांगी रिपोर्ट, सरकारी योजनाओं, नौकरियां पाने वाले कितने लोगों ने दिया वोट ?

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा सरकार ने एक्शन रिपोर्ट तैयार करनी शुरु कर दी है।
 
हरियाणा में BJP ने बूथ स्तर पर मांगी रिपोर्ट, सरकारी योजनाओं, नौकरियां पाने वाले कितने लोगों ने दिया वोट ?
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब भाजपा सरकार ने एक्शन रिपोर्ट तैयार करनी शुरु कर दी है। भाजपा की तरफ से चुनाव के बाद प्रत्याशियों को बूथ स्तर पर रिपोर्ट बनाने के लिए कहा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवारों को अब बूथ स्तर पर सरकारी नौकरियों और योजनाओं का लाभ पाने वालों के लिए जातीय समीकरण के हिसाब से वोटिंग की है उसकी पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।

माना जा रहा है कि जिन लोगों ने सरकारी योजनाओं को लाभ लिया है या फिर सरकारी नौकरियां बिना खर्ची पर्ची के पाई है, उन लोगों की भी रिपोर्ट पार्टी तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे वोटरों को लेकर भाजपा की तरफ से नया प्लान तैयार किया जा सकता है।

वहीं चुनाव के दौरान लापरवाही करने वाले और आम जनता को परेशानी में डालने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन लिया जा सकता है। वहीं बोगस वोटिंग और कई जगहों पर वोटिंग में देरी को लेकर भी सरकार को सूचनाएं मिली है जिस पर एक्शन होगा।

इसके अलावा सरकार की तरफ से तीन निर्दलीय विधायकों के कांग्रेस को समर्थन देने की खबरों को लेकर भी एक्शन की तैयारी की है। इसमें सरकार के नाक नीचे से विधायकों ने विपक्षी नेताओं से मुलाकात की और मुख्यमंत्री को पता तक नहीं चला। इसको लेकर भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।