Haryana news : हरियाणा की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कर दिया बड़ा खेल, जेजेपी प्रत्याशी को छोड़नी पड़ी पार्टी, फिर से होना पड़ा भाजपा में शामिल !

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले JJP को बड़ा झटका लगा है।
 
हरियाणा की इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कर दिया बड़ा खेल, जेजेपी प्रत्याशी को छोड़नी पड़ी पार्टी, फिर से होना पड़ा भाजपा में शामिल !
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले JJP को बड़ा झटका लगा है। खबरों की मानें, तो पानीपत ग्रामीण से जजपा के प्रत्याशी रघुनाथ कश्यप ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और उन्होंने बीजेपी पार्टी जॉइन कर ली है।

दरअसल, रघुनाथ को कार्यवाहक सीएम नायब सैनी ने पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही उन्होंने पानीपत ग्रामीण सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी महिपाल ढांडा को अपना समर्थन दे दिया है।

बता दें कि बीजेपी में ग्रामीण सीट से दावेदारी कर रहे रघुनाथ कश्यप ने टिकट न मिलने पर 10 सितंबर को भाजपा छोड़ी दी थी। इसके बाद वे जजपा में शामिल हो गए थे। जैसे ही वह जेजेपी में शामिल हुए  उन्हें जजपा से टिकट मिल गया था। टिकट मिलने के बाद वे जजपा के लिए वोट मांग रहे थे, लेकिन बुधवार को अचानक ही उन्होंने जजपा का भी दामन छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए।