Haryana News: हरियाणा में बीजेपी को मिला मजबूत साथ, इस पार्टी ने समर्थन का किया ऐलान

हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।
 
हरियाणा में बीजेपी को मिला मजबूत साथ, इस पार्टी ने समर्थन का किया ऐलान
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने पीएम मोदी की नीतियों में आस्‍था जताते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं. 

उन्‍होंने कहा कि देशभर में चलाई जा रही उनकी जनकल्‍याणकारी योजनाओं से करोड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है. पीएम मोदी की अंतोदय की विचारधारा के कारण ही आज देश के हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंच रहा है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने बताया कि बैठक में यह फैसला हुआ है कि लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल के कार्यकाल को देखते हुए उनके दूरदर्शी फैसले जो किये पीएम मोदी ने देशहित मे किये है उसी को देखते हुए आने वाले 5 साल देश के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है 

इसलिए आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बात कर यह फैसला किया है कि हरियाणा जनचेतना पार्टी प्रदेश की सभी लोकसभा सीट्स पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगी उनका प्रचार प्रसार करेगी. इससे पहले 2014 और 2019 में भी हरियाणा जनचेतना पार्टी की ओर से पीएम मोदी की नीतियों पर समर्थन किया था.

विनोद शर्मा ने कहा कि हमे पूरा यकीन की 10 की 10 सीट पर भाजपा जीत हासिल करेगी. भाजपा व्यक्ति नही पार्टी है देश मे एक ही पार्टी है भाजपा. हम पीएम की नीतियों में विश्वास रखते हैं जो उनकी सोच है उसको हमारा समर्थन है. उन्‍होंने कहा कि आज भाजपा का जो भी समाज समर्थन कर रहा है वह पार्टी के काम को देख कर रहे है.