Haryana news : हरियाणा में बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, राज्य सभा उपचुनाव के लिए किरण चौधरी हो सकती हैं उम्मीदवार

हरियाणा में कांग्रेस MLA किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 
 
हरियाणा में बीजेपी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, राज्य सभा उपचुनाव के लिए किरण चौधरी हो सकती हैं उम्मीदवार
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस MLA किरण चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को उन्होनें अपना इस्तीफा भेजा। अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। 

ऐसे में अब किरण चौधरी 3 सितंबर को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक वह कल राज्यसभा उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर सकती हैं। हालांकि भाजपा ने अभी तक उनके नाम का ऐलान नहीं किया है। 

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए उनके नाम का ऐलान कर सकती है। आज शाम 4 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। चर्चा है कि इसके बाद किरण चौधरी के नाम का ऐलान हो सकता है। 

वहीं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा  कि सभी विधायकों को हमने चंडीगढ़ पहुंचने के लिए कहा है। हमारे सभी विधायक चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। कल हम अपने उम्मीदवार का नॉमिनेशन करवाएंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए  बीजेपी के पास पूरा बहुमत है। 


बता दें कि राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव होना है। इसके लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 21 अगस्त नॉमिनेशन फाइल कर सकेंगे। 27 अगस्त को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। 3 सितंबर को वोटिंग के बाद ही रिजल्ट जारी होगा।