Haryana News : पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के एक विधायक का बड़ा बयान, खाप पंचायतों से दिल्ली का चक्का जाम करने की अपील

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा की मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार और केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है.
 
frb
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) के ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला ने हरियाणा की मौजूदा BJP-JJP गठबंधन सरकार और केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बचाव करने में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर वोट बैंक साधने की कोशिश में केन्द्र की मोदी सरकार बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रही है.

दिल्ली में हो सकता है चक्का जाम

चौटाला ने कहा कि मेरा खाप पंचायत के नेताओं से आग्रह है कि यदि बीजेपी बृजभूषण को जल्दी गिरफ्तार नहीं करती है तो दिल्ली का चारों तरफ से चक्का जाम करने जैसा बड़ा फैसला लेने से गुरेज नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाली सर्वदलीय बैठक या महापंचायत से मुझे न्योता आता है तो मैं जरूर जाऊंगा. हमारी पार्टी पूरी तौर पर पहलवानों के समर्थन में खड़ी हैं लेकिन रणनीति उनकी होगी.

गठबंधन नहीं ठगबंधन

इनेलो विधायक ने मौजूदा BJP-JJP गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये गठबंधन नहीं, ठगबंधन व लूटबंधन है. चौटाला ने कहा कि अगर जेजेपी बीजेपी से समर्थन वापस लेती है तो उनपर कार्रवाई होगी. क्योंकि जेजेपी के घोटालों की फाइल बीजेपी के पास है. सीएम खट्टर ने जेजेपी वालों को जलील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

गांवों में समस्याओं का अंबार

अभय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी की परिवर्तन पदयात्रा 1500 km का सफर तय कर चुकी हैं. इस दौरान अनेकों गांवों, कस्बों और शहरों में लोगों से रूबरू होने का मौका मिला है. कई गांवों में तो ऐसे हालात हैं कि लोगों को पीने का पानी तक नहीं है. स्कूलों में अध्यापक और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है और ये सरकार सूबे के सर्वांगीण विकास का ढिंढोरा पीट रही है. प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और चुनाव का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही है. आने वाले समय में प्रदेश में INLD की सरकार बनेगी और हरियाणा फिर से विकास की पटरी पर दौड़ेगा.