Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम के बंधवारी टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा जाम, आज से वाहन चालक FASTag से कर सकेंगे टोल का भुगतान

गुरुग्राम के बंधवारी टोल प्लाजा आज यानी 1 सितंबर से फास्टैग सिस्टम शुरू हो गया है।
 
हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर, गुरुग्राम के बंधवारी टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा जाम, आज से वाहन चालक  FASTag से कर सकेंगे टोल का भुगतान
WhatsApp Group Join Now

Bandhwari Toll Plaza Gets FASTag System: गुरुग्राम के बंधवारी टोल प्लाजा आज यानी 1 सितंबर से फास्टैग सिस्टम शुरू हो गया है। इससे गुरुग्राम, फरीदाबाद के साथ-साथ दिल्ली से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके लिए टोल संचालन कंपनी ने जागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है। वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपने वाहनों में फास्टैग लगवा लें ताकि उन्हें कैश लेन में लगकर ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े।

दरअसल, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर पिछले कई सालों से ट्रैफिक जाम लगता है। खबरों की मानें, तो पीक आवर्स के दौरान यानी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक यहां काफी लंबा जाम रहता है। पिछले कई सालो से लोग बंधवारी टोल प्लाजा पर फास्टैग व्यवस्था शुरू करने की मांग कर रहे थे। एक सितंबर से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। 


खबरों की मानें, तो  गुरुग्राम के जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि नई व्यवस्था शुरू होने से कुछ दिनों तक थोड़ी परेशानी रहेगी। जब लोगों को व्यवस्था के बारे में पता चलेगा तो स्थिति सामान्य हो जाएगी। वहींपुलिस कुछ दिनों के लिए टोल प्लाजा पर सक्रिय रहेगी। ताकि वाहन चालकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।


अधिकारियों का कहना है कि इस टोल प्लाजा से रोजाना औसतन 50 हजार से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। इनमें से अधिकतर गाड़ियां गुरुग्राम और फरीदाबाद की होती है। अन्य इलाकों में दिल्ली से आने वाले वाहनों की संख्या ज्यादा है। यात्री कार इकाइयों पर नजर डालें तो यहां से रोजाना औसतन 70 हजार वाहन गुजरते हैं।