Haryana News: हरियाणा के जींद में किसानों का बड़ा ऐलान, अब गांव गांव जाकर करेंगे ये काम

आज भारतीय किसान यूनियन जींद की उचाना में मीटिंग हुई। जिसमे जींद जिले के अलग-अलग किसानी मुद्दों पर चर्चा की गई। 

 
हरियाणा के जींद में किसानों का बड़ा ऐलान, अब गांव गांव जाकर करेंगे ये काम
WhatsApp Group Join Now

जींद ब्रेकिंग

आज भारतीय किसान यूनियन जींद की उचाना में मीटिंग हुई। जिसमे जींद जिले के अलग-अलग किसानी मुद्दों पर चर्चा की गई। 

सरकार द्वारा किसानों पर किए अत्याचार ओर चुनावी माहौल को देखते हुए फैसला लिया गया की भाजपा व जजपा नेताओं के गांव मे आने पर सवाल किए जाएंगे। सरकार द्वारा किसानों पर चलाई गोलियों व लाठीचार्ज में व लखीमपुर के किसानों को गाडीं से रोंदकर शहीद किए किसानों व घायल किसानों को न्याय दिलाने के लिए सवाल किए जाएंगे।

 MSP गारंटी कानून ओर किसान मजदूर कर्जा माफी व अन्य सभी किसानी मुद्दो पर सवाल करेंगे। अगर भाजपा व जजपा हमारे सवालों का जवाब नही देंगे व सवालों से भागने की कोशिश करेंगे तो शांतिपूर्ण तरिके से काले झंडे दिखाकर अपना विरोध जताएंगे। 

मीटिंग मे भाकियू जींद से रामफल कंडेला(राष्ट्रीय महासचिव), बारु राम(जिला प्रधान), छज्जू राम कंडेला(जिला प्रेस प्रवक्ता), अनिल उचाना(उचाना प्रधान)बिंद्र नंबरदार(युवा जिला प्रधान), सुरेंद्र शौयकंद, जयबीर आदि मौजूद रहे।