Haryana News: हरियाणा में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, सीएम फ्लाइंग और डीटीपी की टीम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

 हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम की बड़ी कार्रवाई जारी है
 
 हरियाणा में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन
WhatsApp Group Join Now
Haryana News:  हरियाणा में सीएम फ्लाइंग की टीम की बड़ी कार्रवाई जारी है। विभाग की कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया। 
इस बार रेवाड़ी में सीएम फ्लाइंग और डीटीपी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 के ग्रीन बेल्ट में बनी होटल की दुकान और फूड कोर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया है।
इसके अलावा टीम ने नंदरामपुरबास रोड पर एक एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी में भी अवैध निर्माण के साथ सड़क नेटवर्क को तोड़ने की कार्रवाई की है। 
दरअसल सीएम फ्लाइंग की टीम के पास शिकायत आई थी कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खरखड़ा गांव के समीप स्थित होटल रजवाड़ा की तरफ से ग्रीन बेल्ट में ही फूड कोर्ट और दुकानों का संचालन किया जा रहा है।
नियम के मुताबिक ग्रीन बेल्ट एरिया में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है।
शिकायत के पश्चात सीएम फ्लाइंग की टीम डीटीपी मंदीप सिहाग, एटीपी रजनीश यादव सहित अन्य अधिकारियों के साथ यहां पर पहुंची और दस्तावेजों की जांच की। 
जांच के दौरान होटल की तरफ से किया गया निर्माण राजमार्ग की ग्रीन बेल्ट में पाया गया। इसके पश्चात जेसीबी की मदद से होटल के फूड कोर्ट के साथ यहां बनी अन्य दुकानों को तोड़ दिया गया। 
विभाग की इस कार्रवाई से यहां पर हड़कंप मच गया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।