Haryana news : हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, इस बार पार्टी से बाहर किए 10 बागी नेता, ये रही नामों की लिस्ट
Updated: Sep 30, 2024, 09:41 IST
WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में कांग्रेस बागी नेताओं पर हमलावर हो रही है। जिसके चलते बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला जा रहा है। कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है और 10 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है।
1. चित्रा सरवारा
2.सतविंद्र राणा
3. कपूर सिंह नरवाल
4. वीरेंद्र घोघरियन
5. सोमवीर घसोला
6. हाथ कोसलिया
7. अजीत गुलिया
8. शारदा राठौर
9. ललित नागर
10 - सतवीर भावना