Haryana News: हरियाणा में लाइसेंसी हथियार रखने वाले सावधान, जल्द जमा करा दें अपना हथियार, वरना पुलिस करेगी बड़ी कार्रवाई

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने
 
हरियाणा में लाइसेंसी हथियार रखने वाले सावधान, जल्द जमा करा दें अपना हथियार, वरना पुलिस करेगी बड़ी कार्रवाई 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम रखने, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस ने सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वो सभी अपने लाइसेंसी हथियार जल्द से जल्द ही नजदीकी पुलिस थाना या स्थानीय गन हाउस पर जमा करा दें। इस संबंध में सभी राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी थाना और संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। 

जानकारी के मुताबिक,रोहतक के पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि रोहतक जिले के प्रत्येक शस्त्र लाइसेंस धारक को अपना हथियार जमा करवाना अनिवार्य है। सभी शस्त्र लाइसेंस धारक संबंधित थाना में जाकर अपना लाइसेंसी हथियार निशुल्क जमा करवा सकता है। इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति गन हाउस में भी अपना लाइसेंसी हथियार जमा कराना चाहता है तो करा सकता है। लेकिन, लाइसेंस जमा की रशीद संबंधित थाना में दिखाना अनिवार्य है। 

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि  यदि कोई व्यक्ति अपना लाइसेंसी हथियार जमा नहीं करवाएगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसलिए सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों से अपील की जाती है कि वे अपने लाइसेंसी हथियार जमा करवाएं। ताकि, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा चुनावों को सम्पन्न करवाया जा सके।