Haryana News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, सरकार काटने जा रही है ये बिजली कनेक्शन

 
 Haryana News: बिजली उपभोक्ताओं के लिए बुरी खबर, सरकार काटने जा रही है ये बिजली कनेक्शन
WhatsApp Group Join Now
सरकार की ओर से कुछ बिजली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, गुरुवार को भिवानी जिले के बीटीएम चौक स्थित बिजली विभाग के उपमंडल कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई. 

इस बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता कुलदीप मोर ने अनुविभागीय अधिकारी रजनीश तिवारी को निर्देशित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल 5,000 रुपये या उससे अधिक है या पिछले 6 महीने से बिजली बिल बकाया है, उन सभी का कनेक्शन काट दिया जाये. 

उन्होंने कहा कि जो भी उपभोक्ता अपने गांव का घर छोड़कर शहर आया है और उसके गांव के घर का बिल बकाया है तो उस बकाया बिल को उपभोक्ता के शहर के बिजली बिल में जोड़ा जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि शहर का सर्वे कराया जाए और बिल की आधी राशि चुकाकर खराब बिजली मीटरों को शीघ्र बदला जाए। इसके अलावा खराब लाइनों और खंभों को जल्द ठीक कराया जाए।

ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी से निजात मिल सके। इसके अलावा बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति देने के लिए नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने चाहिए।

उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी उपभोक्ता बिल बकाया नहीं रहना चाहिए।