Haryana News: अंबाला से पंजाब जाने वाले सभी रास्ते बंद, चंडीगढ़ जाने के लिए सिर्फ एक लेन खुली
फिलहाल जाम में सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं, इसलिए चंडीगढ़ जाने के लिए एक लेन खोल दी गई है. आने वाली सड़क बंद है. अंबाला के सेक्टर 10 स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम को अस्थायी जेल में तब्दील कर दिया गया है. ताकि अगर किसानों को गिरफ्तार किया जाए तो उन्हें यहां लाया जा सके.
सात जिलों में नेट बंद
किसानों के दिल्ली कूच के चलते प्रशासन ने अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. इन जिलों में शनिवार रात से तीन दिनों तक इंटरनेट बंद रहेगा.
पंजाब के 14 रूट प्रभावित, यात्रा समय 40 किमी बढ़ा
हरियाणा के अंबाला में किसान आंदोलन से पहले पंजाब-हरियाणा बॉर्डर बंद होने से पंजाब के पटियाला, लुधियाना, अमृतसर और जालंधर के करीब 14 रूट प्रभावित हुए हैं. इसमें पंजाब रोडवेज की 147 बसें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सकीं। ये बसें अंबाला से होते हुए दिल्ली, उत्तराखंड और अन्य राज्यों में जाती हैं।
अंबाला डिपो की करीब 50 बसों में से सिर्फ 18 बसें ही संचालित की गईं। जो बसें चंडीगढ़ होते हुए पंजाब जाती थीं.
उन्हें 40 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। जबकि अंबाला छावनी से 28 किलोमीटर की दूरी तय कर राजपुरा पहुंचते हैं।