Haryana News: हरियाणा में मां की मौत के बाद बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, 5 महीने पहले हुई थी शादी
Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। गांव समसपुर के रहने वाले युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों के हवाले कर दिया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी के 3 महीने बाद मां की मौत
मामला गांव समसपुर का है। इस मामले में मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि सावन उसका भतीजा था और वह एक बर्तन स्टोर पर नौकरी करता था। सावन की 5 महीने पहले शादी हुई थी। लेकिन शादी के 3 महीने बाद ही उसकी मां की मौत हो गई। मां की मौत के बाद सावन टूट गया था और अक्सर चुप- चुप रहने लगा।
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
गुरुवार को सुबह सावन की पत्नी अपना काम कर रही थी। तभी सावन ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी जब कमरे में गई तो सावन पंखे से लटका हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइट नोट बरामद किया। जिसमें उसने खुद को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।