Haryana News : हरियाणा को एक नई रेलवे लाइन की सौगात, जानिये कहां-कहां से होकर गुजरेगी नई रेल

हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में दो नए रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है
 
 हरियाणा को एक नई रेलवे लाइन की सौगात
WhatsApp Group Join Now

Haryana News : हरियाणा सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में दो नए रेल प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है, जिससे प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी। इन दोनों प्रोजेक्ट के जरिए औद्योगिक नगरी गुरुग्राम और नई दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी हिसार में निर्माणाधीन महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हो जाएगी। 

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि दोनों रेल प्रोजेक्ट को लेकर केन्द्रीय रेल मंत्रालय से बातचीत की जाएगी ताकि 50-50 प्रतिशत खर्च शेयर के साथ इन्हें जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाया जा सकें। अगर केंद्र सरकार इन प्रोजेक्ट्स का आधा खर्च वहन करने की हामी भरता है तो आधा खर्च प्रदेश सरकार वहन करने को तैयार हैं। बता दें कि नई दिल्ली स्थित IGI एयरपोर्ट और हिसार एयरपोर्ट के बीच रेल कनेक्टिविटी स्थापित करने का प्रपोजल काफी पहले से ही चल रहा है।

गढ़ी हरसरू, फर्रुखनगर व झज्जर के बीच रेल संपर्क

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने बिजवासन, गुरुग्राम, गढ़ी हरसरू, सुल्तानपुर, फर्रुखनगर और झज्जर से होते हुए IGI एयरपोर्ट और हिसार के महाराजा अग्रेसन एयरपोर्ट तक रेल कनेक्टविटी का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में गढ़ी हरसरू, फर्रुखनगर व झज्जर के बीच रेल संपर्क विकसित किया जाएगा जबकि दूसरे चरण में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार को जोड़ा जाएगा।

डबल लाइन में विकसित किया जाएगा

HRIDC की ओर से प्रस्तावित परियोजना गढ़ी हरसरू-फर्रुखनगर (11 km) मौजूदा सिंगल लाइन और फर्रुखनगर-झज्जर (24 km) मिसिंग लिंक को डबल लाइन में विकसित किया जाएगा। इस पर 1225 करोड़ रुपये की लागत आएगी। झज्जर से रोहतक (37 km) मौजूदा सिंगल लाइन तथा रोहतक-डोभ भाली-हांसी (68 km) का कार्य उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है। हांसी से महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार तक 25 km दूरी की रेल लाइन को दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा।