Haryana News: हरियाणा में 8 साल के बच्चे पर गिरा बिजली का खंभा, खेलते- खेलते हुई दर्दनाक मौत

हरियाणा के सिरसा में तेज आंधी के कारण बिजली का खंभा 8 साल के बच्चे पर गिर गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। 
 
 हरियाणा में 8 साल के बच्चे पर गिरा बिजली का खंभा, खेलते- खेलते हुई दर्दनाक मौत
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में तेज आंधी के कारण बिजली का खंभा 8 साल के बच्चे पर गिर गया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। आंधी थमने के बाद घरवालों और ग्रामीणों को घटना का पता चला। इसके बाद सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।


जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को गांव बुढाभाणा में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इसी दौरान गांव बुढाभाणा में 8 साल का अर्जुन घर के पास गली में खेल रहा था। तेज आंधी चलने पर वह अपने घर जाने लगा तो अचानक बिजली का एक पोल सीधा उस पर आकर गिर गया, जिससे अर्जुन खंभे के नीचे दब गया। 


वहीं इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के चाचा ने बताया कि जिस समय तूफान आया, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक बिजली के खंभे गिर गए। तारों व खंभे की चपेट में आने से अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिजली निगम की लापरवाही रही है। समय रहते अगर व्यवस्था सुधार जाती तो बच्चे की मौत नहीं होती। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।