Haryana News: हरियाणा में जेजेपी नेता की हत्या में शामिल 8 आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोलियां
Haryana News: हरियाणा के हिसार के हांसी में जेजेपी नेता रविंद्र सैनी हत्याकांड मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हांसी के उमरा रोड पर मंगलवार देर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हांसी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है।
तीनों आरोपियों की पहचान रोहतक के खरक गांव जाटान निवासी 24 वर्षीय योगेश, जींद जिले के देवरड़ गांव निवासी 20 वर्षीय सचिन उर्फ मंगतू और भिवानी जिले के गांव पिंजोखरा निवासी 31 वर्षीय विकास उर्फ काशी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार ये तीनों बदमाश भी जेजेपी नेता रविंद्र सैनी की हत्याकांड में शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड में 10 से अधिक लोग शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी हुई है।
बता दें कि हिसार के हांसी में बीते 10 जुलाई को जेजेपी नेता रविन्द्र सैनी की तीन शूटरों ने उनके ही शोरूम के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के समय रवींद्र सैनी फोन पर बात करते हुए शोरूम बाहर आए थे और इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।