Haryana News: हरियाणा में 16 लाख में खरीदी 6 कनाल जमीन, पटवारी और नंबरदारों ने कर दी दूसरों के नाम, केस दर्ज

हरियाणा के पलवल जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जिले के गांव बड़ौली में जमीन की धोखाधड़ी मामले में हलका पटवारी, 2 नंबरदार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
 
Haryana News: हरियाणा में 16 लाख में खरीदी 6 कनाल जमीन, पटवारी और नंबरदारों ने कर दी दूसरों के नाम, केस दर्ज
WhatsApp Group Join Now
हरियाणा के पलवल जिले में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने जिले के गांव बड़ौली में जमीन की धोखाधड़ी मामले में हलका पटवारी, 2 नंबरदार समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव बड़ौली निवासी कमलेश ने पुलिस में शिकायत दी है।

गांव बड़ौली निवासी कमलेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी बहन इंद्रेश के साथ मिलकर गांव में ही 6 कनाल और 8 मरले जमीन 16 लाख रुपये में खरीदी थी।

 इस जमीन को वसीका नंबर 2789 साल 2020 में सब-रजिस्ट्रार पलवल कार्य़लय में रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन पूरे पैसे देने के बाद भी उन्हें मौके पर कब्जा दे दिया गया।

दूसरे के नाम कर दी जमीन
उसके बाद हलका पटवारी भूपेंद्र ने मिलीभगत करते उनका इंतकाल दर्ज नहीं किया। आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से जमीन बड़ौली निवासी शुभम के हक में कर दी। हस्तांतरण पत्र में मामचंद नंबरदार फुलवाड़ी और अर्जुन नंबरदार महेशपुर को भी मिलीभगत कर बतौर गवाह दिखाया गया। 

जबकि आरोपी रघुवर और अन्य को जमीन बेचने के बारे में पहले से जानकारी थी। रघुवर ने अपने पौत्र शुभम के हक में इंतकाल भी दर्ज करा दिया। उसके बाद अदालत से उन्हें रघुवर बनाम इंद्रेश आदि के समन मिले।

पुलिस ने कही ये बात
छानबीन करने पर पता चला कि रघुवर ने एक दीवानी दावा अदालत में दायर कर दिया, जिसका कोई नोटिस नहीं मिला। अदालत में रघुवर का दावा खारिज कर दिया, जिसकी रपट उन्होंने हलका पटवारी के यहां दर्ज करा दी। 

उसके बावजूद भी रघुवर व शुभम ने हलका पटवारी भूपेंद्र व केनरा बैंक छज्जूनगर के कर्मचारियों से मिलीभगत कर उक्त जमीन पर पांच लाख रुपये का लोन ले लिया।

 पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।