Haryana news : हरियाणा में रैली में 500-500 रुपये के नोट बांटे, वीडियो वायरल, रिटर्निंग ऑफिसर ने रिपोर्ट मांगी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरो शोरों पर है। नेता रोड शो के साथ रैलियां कर रहे हैं।
 
हरियाणा में रैली में 500-500 रुपये के नोट बांटे, वीडियो वायरल, रिटर्निंग ऑफिसर ने रिपोर्ट मांगी
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरो शोरों पर है। नेता रोड शो के साथ रैलियां कर रहे हैं। इसी बीच नहूं के पुन्हाना में रैली के दौरान एक शख्स का लोगों को पैसे बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 500-500 रुपये के नोट बांटते नजर आ रहा है।

यह वीडियो नगीना-होडल रोड का बताया जा रहा है। यहां कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास का कार्यक्रम था, जिसमें बॉलीवुड एक्टर एवं पूर्व सांसद राज बब्बर भी पहुंचे थे।

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है। BJP ने कहा कि पैसे देकर कार्यक्रम में भीड़ बुलाई गई। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद इलियास ने पहले इस पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। बाद में उन्होंने बयान जारी कर कहा है, 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैंने किसी को कोई पैसा नहीं बांटा है।'

मोहम्मद इलियास ने आगे कहा, 'हो सकता है कि रैली में बाइक पर सवार होकर पार्टी के समर्थक आए होंगे। वे अपने पैसे से अपनी गाड़ियों में तेल भरवा रहे होंगे। इस मामले को लेकर मुझ तक कोई जानकारी नहीं पहुंची है।'

उधर, रिटर्निंग अधिकारी (RO) ने वीडियो को लेकर रिपोर्ट तलब कर ली है। पुन्हाना में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास और निर्दलीय रहीश खान के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। पिछले चुनाव में मोहम्मद इलियास ने जीत हासिल की थी।