Haryana News: हरियाणा में 5 पुलिसकर्मी बर्खास्त, महिला ASI भी शामिल, जानें वजह
हरियाणा के पलवल जिले में बर्खास्त किए गए 5 पुलिसकर्मियों में सदर थाना में तैनात महिला ASI ने अपनी तैनाती के दौरान रिश्वत मांगी थी। विजिलेंस विभाग ने केस दर्ज किया था। इस मामले में उन्हें बर्खास्त किया गया है। वहीं भ्रष्टाचार केस में पूर्व थाना प्रबंधन सद को बर्खास्त किए जाने की भी रिकमेनडेशन उच्च अधिकारियों को भेजी है।
रिमांड के दौरान आरोपियों से मंगवाई शराब
हसनपुर थाना में तैनात रहे SHO ने भी अपनी तैनाती के दौरान एक मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपितों को अनुचित लाभ देने के लिए थाना में लगे CCTV कैमरे बंद कर दिए थे। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। जांच अधिकारी SI ने भी आरोपियों से रिमांड के दौरान शराब मंगवाई।
पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
जांच अधिकारी को पहल ASI और अन्य मामले में लापरवाही बरतने पर ASI से हेड कांस्टेबल बनाया गया। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने की है। पुलिस विभाग ने इन कर्मचारियों के नाम बताने से इनकार किया है।