Haryana News: हरियाणा में कार पलटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, रिश्ता देखने आ रहे थे हांसी
हरियाणा के हिसार में कार पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सेक्टर 27-28 के मोड़ पर हुआ। यहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में कार पलट गई।
May 26, 2024, 20:11 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana News: हरियाणा के हिसार में कार पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक ये हादसा सेक्टर 27-28 के मोड़ पर हुआ। यहां सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में कार पलट गई।
जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पंजाब से हांसी में रिश्ता देखने के लिए आ रहे थे। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।