Haryana News : बिजली के खराब मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपए घूस ली, एसीबी ने मीटर रीडर को किया गिरफ्तार

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपये की रिश्वत लेते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर को गिरफ्तार किया है।
 
Haryana News

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में 4000 रुपये की रिश्वत लेते दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के मीटर रीडर को गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी ने पकड़े गए मीटर रीडर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव फतेहपुर, फरीदाबाद निवासी बलबीर सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसके घर का खराब बिजली मीटर को बदलने की एवज में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम छायसा, फरीदाबाद में तैनात मीडर रीडर रवि कुमार रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी पहले ही शिकायतकर्ता से इस काम के 11,000 रुपये ले चुका है। तथ्यों की जांच के बाद ब्यूरो की टीम ने छापेमारी कर आरोपी मीटर रीडर रवि कुमार को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।
इस दौरान उससे रिश्वत में लिए गए 4000 रुपए बरामद कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एसीबी थाना फरीदाबाद में मामला दर्ज कर लिया गया है।