Haryana News: हरियाणा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में बीएसएफ जवान सहित 3 लोगों की मौत

हरियाणा के फतेहाबाद-चण्डीगढ़ रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गांव झलनियां के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। 
 
 हरियाणा में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, हादसे में बीएसएफ जवान सहित 3 लोगों की मौत
WhatsApp Group Join Now


Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद-चण्डीगढ़ रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गांव झलनियां के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में बीएसएफ जवान सहित तीन लोगों की मौत हो गई। 


मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। जानकारी अनुसार गांव भूथन कलां निवासी 31 वर्षीय सोनू बीएसएफ में तैनात था। पिछले हफ्ते ही वह छुट्टी लेकर गांव आया था। 

सोमवार दोपहर को जवान कार में सवार होकर अपनी दादी के साथ किसी काम से फतेहाबाद आ रहा था। तभी रास्ते में गांव के ही एक बुजुर्ग रामचंद्र ने भी कार में लिफ्ट ले ली। जब वह झलनियां गांव के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी अंनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। 


हादसे में तीनों लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया गया। मगर यहां डॉक्टरों ने बीएसएफ जवान सोनू और उसकी दादी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग रामचंद्र को हिसार रेफर कर दिया गया। 


लेकिन उसकी भी उपचार के दौरान ही मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।