Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, एक घायल

हरियाणा के पंचकूला में दीवार गिरने से चार बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। 
 
 हरियाणा के पंचकूला में दीवार गिरने से तीन मासूमों की मौत, एक घायल
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में दीवार गिरने से चार बच्चे मलबे में दब गए। इस हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल बच्चे का अस्पताल में जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। 


जानकारी के मुताबिक, यह घटना पंचकूला के जासपुर गांव की है। यहां एक परिवार भट्टे पर ईंट का काम करता है। बुधवार की सुबह 11 बजे परिवार ईट बनाने का काम कर रहा था। इसी दौरान दीवार गिर गई और मलबे में रफिया (6), मोहम्मद साद (5) और जिशान (2) और एक अन्य पांच साल का बच्चा दब गया। परिवार के लोगों ने बच्चों को तुरंत निकाला और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों का कहना है कि तीन बच्चों में से 2 की मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान हो गई। 

 बच्चों के पिता नवाब का कहना है कि बच्चों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। हादसे में जो बच्चा घायल हुआ है। वह दूसरे परिवार का है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।