Haryana News: हरियाणा की इस लोकसभा सीट पर 23 उम्मीदवारों के बीच होगा मुकाबला, 25 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे फैसला
Haryana News: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी बढ़ गई है। चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन द्वारा वोटर लिस्ट अपडेट की जा रही है। इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है। बीते पांच साल के दौरान नए वोटरों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है।
लाखों मतदाता चुनेंगे सांसद
2019 के लोकसभा चुनाव में गुड़गांव ससंदीय सीट पर 21,39,788 मतदाता थे। इसमें 11,35,004 पुरुष व 10,04,749 महिला मतदाता थे। इस बार 25,78,523 से अधिक मतदाता लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इनमें 12,11,802 महिला मतदाता जबकि 13,61,483 पुरुष मतदाता शामिल है। ऐसे में अगर देखें तो पांच साल में 4,38,788 मतदाता बढ़ गए हैं। प्रशासन का प्रयास है कि नए वोटर्स मतदान जरूर करें, इसको लेकर कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाओं में स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान भी चल चुका है।
गुड़गांव लोकसभा: विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की स्थिति
विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला ट्रांजेंडर
पटौदी 1,31,629 1,20,322 06
बादशाहपुर 2,62,976 2,34,036 16
गुड़गांव 2,22,145 2,02,033 19
सोहना 1,48,541 1,30,182 08
बावल 1,18,514 1,08,480 01
रेवाड़ी 1,30,867 1,19,757 06
नूंह 1,08,437 93,913 17
फिरोजपुर झिरका 1,29,383 1,11,223 01
पुन्हाना 1,08,991 91,656 04
वोटिंग में दो ईवीएम का होगा इस्तेमाल
गुड़गांव लोकसभा सीट पर मतदान के लिए हर बूथ पर दो ईवीएम व दो वीवीपैट मशीनें का इस्तेमाल किया जाएगा। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने पर चुनाव मैदान में 23 प्रत्याशी है। ईवीएम के एक यूनिट में नोटा सहित 16 निशान ही होते हैं। ऐसे में अब दो ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। जिले की नौ विधानसभाओं में 2481 पोलिंग स्टेशन हैं, ऐसे में जिला प्रशासन को अब 5000 से अधिक ईवीएम व वीवीपैट की जरूरत होगी।
विधानसभा पोलिंग स्टेशन
पटौदी 250
बादशाहपुर 455
गुड़गांव 367
सोहना 261
बावल 257
रेवाड़ी 250
नूंह 200
फिरोजपुर झिरका 246
पुन्हाना 195
मतदान के दिन अनुपस्थित रहे तो होगी FIR
जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान गैरहाजिर रहने वाले कर्मचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी पोलिंग स्टाफ अनुपस्थित पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। जिले में मतदान कर्मियों के दूसरे राउंड का प्रशिक्षण शुरू हो गया।
शनिवार को सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में पटौदी व बादशाहपुर विधानसभा एरिया की 845 पोलिंग पार्टियों को मास्टर ट्रेनर व गुड़गांव के एआरओ रविंद्र कुमार व पटौदी के एआरओ होशियार सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में पीठासीन पदाधिकारी, पोलिंग अफसर वन, पोलिंग अफसर टू और पोलिंग अफसर थ्री शामिल रहे। 13 मई को गुड़गांव व सोहना की पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 24 मई को सभी पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण देकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।