Haryana News: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर कल मतदान: चुनावी मैदान में 223 उम्मीदवार, 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात
Haryana News: हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर कल यानी 25 मई को मतदान होना है। इसके लिए तैयारियां शुरु हो चुकी है। इस सभी सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। लोकसभा सीटों के साथ करनाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। लोकसभा सीटों पर कुल 223 और उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।
हरियाणा CEO बोले- मतदान कर्मियों को रोका तो कार्रवाई होगी
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) अनुराग अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान पार्टियां आज मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी।
चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान दल के कार्य में अगर कोई असामाजिक तत्व या राजनीतिक पार्टियां अपने प्रभाव के चलते उनकी ड्यूटी में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करते हैं तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हरियाणा CEO ने बताया कि, पोलिंग पार्टियों की पहली रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया 24 अप्रैल को तथा प्रशिक्षण का कार्य और 6 मई को किया जा चुका है। दूसरी रेंडमाइजेशन 10 मई तथा प्रशिक्षण 19 मई को पूरा किया जा चुका है।
हरियाणा में 91 केंद्रों पर होगी वोटों की गिनती
हरियाणा में कुल 44 स्थानों पर वोटों की गिनती के लिए 91 केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत मतदाता हैं। प्रदेश में कुल दो लाख 63 हजार 887 मतदाता 85 वर्ष से अधिक आयु के हैं।
हरियाणा में पिछले चार महीने में साढ़े तीन लाख से अधिक मतदाता बढ़ गए हैं। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में नारायणगढ़ हलका इकलौता है, जहां मतदाता घट गए। अंबाला संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्यमंत्री नायब सैनी के विधानसभा क्षेत्र में 719 मतदाता कम हुए हैं।
बुजुर्गों-दिव्यांगों की होम वोटिंग 92% पूरी
हरियाणा में होम वोटिंग लगभग 92 % पूरी हो चुकी है। सूबे में 85 वर्ष की आयु से अधिक मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए घर से ही वोट डलवाए गए हैं। इसके लिए विभाग के कर्मचारी 12-D फार्म भरवाकर मतदाता की सहमति प्राप्त करते हैं। रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा 9024 फार्म 12 डी को स्वीकृति प्रदान की है। इस तरह होम वोटिंग लगभग 92 प्रतिशत पूरी हो चुकी है।
लोकसभा चुनाव में हरियाणा को 112 कंपनियां मिलीं
हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र की ओर से 112 कंपनियां दी गई हैं। चुनाव शांतिपूर्वक हों, इसके लिए हरियाणा पुलिस के 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मी (SPO सहित), पैरामिलिट्री फोर्स की 112 कंपनियां, 24 हजार से अधिक होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।