Haryana news : हरियाणा में डाक ध्वजा लेकर जा रहे 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हरियाणा के सिरसा में  दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने डाक ध्वजा सालासर लेकर जा रहे 2 दोस्तो को टक्कर मार दी।
 
हरियाणा में डाक ध्वजा लेकर जा रहे 2 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत 
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा के सिरसा में  दर्दनाक हादसा हो गया। अज्ञात वाहन ने डाक ध्वजा सालासर लेकर जा रहे 2 दोस्तो को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहां चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया,।


एंबुलेंस दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल लेकर आई। जहां पर एक को  चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में परिजन निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के दोस्त व परिजनों के बयानों के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू का दी है। 

मृतकों के दोस्त कंगनपुर रोड निवासी अमित शर्मा ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि वह सिरसा में कंप्यूटर की दुकान चलाता है। वह अपने दोस्त अमित डागा पुत्र पदम डागा निवासी बेगू रोड व मोहित पुत्र महाबीर गुप्ता निवासी अग्रसेन कॉलोनी पीर मंदिर के साथ सालासर बालाजी जा रहा था। तीनों बचपन के दोस्त हैं और साथ ही पढ़ाई करते थे।

अमित ने बताया कि 11 अक्तूबर  को रात करीबन 9 बजे सिरसा से सालासर बालाजी के लिए डाक ध्वजा लेकर चले थे। जब रात दस बजे के करीब आठवां मील मलिक धर्मकांटा के पास पहुंचे थे। अमित ने बताया कि सबसे आगे डाक ध्वजा लेकर अमित डागा चल रहा था और उसके पीछे मोहित चल रहा था। सबसे पीछे वह था।