Haryana News: हरियाणा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम

हरियाणा के टोहाना में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
 
हरियाणा में रिटायर्ड पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के टोहाना में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी की हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ढाणी पिरथला निवासी ओमप्रकाश और राजबाला के रूप में हुई है। 

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक पाइप भी बरामद की है। इस मामले में अब तक दो महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। पुलिस आरोपियो से पुछताछ में जुटी हुई है।

सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार के मुताबिक 26 जून को इस मामले में सिरसा निवासी विकास की शिकायत पर 17 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। विकास ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर थे। गांव पिरथला में उसका नैनीहाल है। वहां उनके नाम पर सात एकड़ जमीन है, जिस पर कमल राज, डॉ. टोनी, ओमप्रकाश, राजेंद्र व उसके परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है। 

जब उसके पिता और अन्य लोग अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान उसके पिता को काफी चोट आई और उनकी मौत हो गयी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों कमल राज और एक महिला को पहले गिरफ्तार किया था। जबकि अब दो और आरोपियों गिरफ्तार किया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।