Haryana news: पंचकूला में 15 वर्षीय किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान, कारणों का नहीं हुआ खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

हरियाणा के पंचकुला शहर में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली
 
fdzsgbsa

Haryana News: हरियाणा के पंचकुला शहर में एक 15 वर्षीय किशोरी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घरों में साफ सफाई का काम करती थी। सूचना मिलते ही सेक्टर 14 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। 

परिजनों ने पुलिस को नहीं दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को वह काम करके अपने कमरे पर पहुंची थी। उस समय कमरे पर कोई नहीं था। उसी दौरान उसने पंखे में चुन्नी बांध कर आत्महत्या कर ली। जब रात में उसके परिजन घर पहुंचे तो लड़की को पंखे से लटकाकर देखा। उन्होंने तुरंत चुन्नी काटकर उसे नीचे उतारा। तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने बच्ची की मौत की जानकारी पुलिस को नहीं दी।

मकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना

जब रात को मकान मालिक को इसकी सूचना लगी तो उन्होंने तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही सेक्टर-14 थाना पुलिस एसएचओ अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम हुआ फिलहाल आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं लग पाया। पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।