Haryana News: हरियाणा में घर में घुसकर 10 साल की बच्ची का रेप, आरोपी बोला- किसी को बताया तो जान से मार दूंगा

हरियाणा के हिसार में एक गांव में घर में घुसकर 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।
 
 हरियाणा में घर में घुसकर 10 साल की बच्ची का रेप, आरोपी बोला- किसी को बताया तो जान से मार दूंगा 
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एक गांव में घर में घुसकर 10 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पोक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक, यह मामला आदमपुर के एक गांव का है। यहां एक बच्ची छठी क्लास में पढ़ती है। आरोप है कि 27 सितंबर को शाम करीब छह बजे जब वह घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। वहीं उसकी अन्य तीन बहनें दूसरे घर में खेलने रही थी। उसी दौरान गांव का रहने वाला भजन उनके घर आया और उसने पूछा कि तुम्हारे मम्मी-पापा कहां है। जब बच्ची ने कहा कि वे बाहर है और मेहनत मजदूरी करने गए है। 


आरोप है कि इतना कहने पर आरोपी ने कमरे के अंदर की कुंडी लगा दी और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची ने जब शोर मचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया। आरोप है कि आरोपी भजन ने बच्ची को धमकी दी कि अगर किसी को यह बात बताई तो वह उसे जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी बच्ची की मां को आता देख मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।