Haryana New District: हरियाणा में नई तहसील में शामिल होंगे ये गांव, सरकार प्रदान की 2 प्रस्तावों को अनुशंसा

कमेटी ने जिला सिरसा के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ और अलीकां को कालांवाली तहसील से निकालकर सिरसा तहसील में शामिल करने तथा जिला सोनीपत के गांव ज्वारा को गोहाना से जिला पानीपत में जोड़ने की अपनी सिफारिश की। अंतिम मंजूरी के लिए इन प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा में 5 संभावित जिले हो सकते है. फिलहाल जानकारी है कि 5 जिलों के साथ नई विधानसभा हो सकती है.
हरियाणा में 5 नए जिले ( गोहाना, हांसी, बल्लभगढ़, ग्रेटर गुड़गांव, डबवाली) बनाने की सम्भावना -
नए जिलों के एरिया में ये विधानसभा सीट शामिल हो सकती हैं -
1. गोहाना - बरोदा, गोहाना, खरखोदा
2. हांसी - बरवाला, नारनौंद, हांसी
3. ग्रेटर गुड़गांव बादशाहपुर, पटौदी, सोहना
4. बल्लभगढ़ - NIT फरीदाबाद, बड़खल, बल्लभगढ़
5. डबवाली - कालांवली, मंडी डबवाली