Haryana Hatyakand: हरियाणा के झज्जर में पति ने दी पत्नी को खौफनाक मौत, दिल दहला देने वाला मामला

ये था मामला
दरअसल रविवार सुबह दोनों अपने प्लॉट में काम करने गए थे, जहा उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि युवक ने गुस्से में आकर पत्नी के सिर पर कस्सी से वार कर दिया। जिसके बाद मौके पर ही पत्नी की मृत्यु हो गई.
पहले भी कर चुके है हत्या का प्रयास
मृतक महिला सरिता महेंद्रगढ़ जिले के मालड़ा गांव की रहने वाली थी। 14 साल पहले महिला की शादी शाहजहांपुर निवासी निहाल सिंह के बेटे ओमबीर से हुई थी. जिनको दो 2 बच्चे हैं।सरिता के चाचा वीरेंद्र ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए सरिता को परेशान करते थे। चाचा ने बताया कि सरिता की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। पहले भी 2015 में सरिता को जहर दिया गया था, लेकिन उस समय पंचायत में मामले का निपटारा हो गया था और आरोपियों ने माफी मांग ली थी।
ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी पति ओमबीर ने हत्या की और वह गायब हो गया था. घर में परिवार वाले दोनों का काफी देर तक इंतजार कर रहे थे. आमूमन वे घास का काम करके जल्दी घर आ जाते थे, लेकिन वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार के अन्य सदस्य प्लॉट पर गए तो देखा कि सरिता बेहोश पड़ी थी। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां सरिता को मृत घोषित कर दिया गया।
हालांकि आरोपी ओमबीर ने खुद को कुछ देर बाद छुछकवास पुलिस को जाकर कहा कि मैंने गुस्से में अपना आपा खो दिया और अपनी पत्नी को मार दिया।