Haryana: हरियाणा के कैथल में करोड़ों का घोटाला, सांसद ने दिए कार्रवाई के आदेश

 
Haryana: हरियाणा के कैथल में करोड़ों का घोटाला, सांसद ने दिए कार्रवाई के आदेश
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के कैथल (Kaithal) से करोड़ों के मनरेगा घोटाले का मामला सामने आया है। यहां अधिकारियों ने मिलीभगत कर कार्यों की गुणवत्ता की अनदेखी करके कुछ काम सिर्फ कागजों में दिखाए गए। इसके अलावा मजदूरों की गिनती दिखाकर फंड का गबन किया गया है।

इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 3 मनरेगा मेट्स को सस्पेंड कर दिया। अब JE के कार्यों में भी गड़बड़ियां पाई गई है। मंगलवार को सांसद नवीन जिंदल की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह मुद्दा उठा था। इसके बाद सांसद ने इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए है। 


सरस्वती हैरिटेज डिवीजन 3 कैथल के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (एक्सईएन) दिग्विजय शर्मा ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर के महीने में इस मामले की शिकायत मिली थी।

मस्टर रोल में कुछ गड़बड़ी पाई गई है। इसके बाद इस मामले को तुरंत बीडीओ ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया। उनकी जांच रिपोर्ट के अनुसार इसमें चार जेई शामिल हैं। इस मामले पर विभाग द्वारा भी जांच जारी है। जेई से इस मामले पर बात की जाएगी। दोषी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
 
विधायक ने उठाया था मुद्दा
कैथल में गुहला के MLA देवेंद्र हंस ने मनरेगा में घोटाले का मुद्दा उठाया था। समीक्षा बैठक में सांसद नवीन जिंदल ने जब मनरेगा के कार्यों की रिपोर्ट मांगी तो अधिकारी ने 2024-25 के दौरान जिले में 18 करोड़ रुपए के कार्य दिखाए। उन्होनें कहा कि जो 18 करोड़ के काम बताए जा रहे हैं, वे जमीन पर हुए ही नहीं। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा में कई जगहों पर मनरेगा को लेकर शिकायतें आ रही हैं। इनकी जांच होनी चाहिए। इस पर सांसद ने तुरंत जांच के आदेश दिए और दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा।