Haryana: हरियाणा में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, विदेशी कंपनियां शुरू करेगी काम

 
हरियाणा में 1 लाख से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, विदेशी कंपनियां शुरू करेगी काम
WhatsApp Group Join Now

Haryana: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेरिका ने हरियाणा में बड़े स्तर पर निवेश करने की योजना बनाई है। ऐसे में अब जल्द ही प्रदेश के 1 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा।

एविएशन सेक्टर के विकास के लिए MoU साइन 
बीते मंगलवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में अमेरिका और हरियाणा सरकार के बीच समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर हुए। इसमें US ऐंबैस्डर और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच वार्ता हुई। अमेरिका हरियाणा के एविएशन सेक्टर में लगभग 1.25 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा। 

हरियाणा को होगा बड़ा फायदा 
वही  हरियाणा के CM नायब सैनी ने MoU साइन होने के बाद कहा कि इसका बड़ा फायदा हरियाणा को होगा। हिसार एयरपोर्ट से कॉमर्शियल के साथ-साथ घरेलू फ्लाइट्स भी उड़ेंगी। दिल्ली के नजदीक जिस प्रकार जेवर एयरपोर्ट है, उसी प्रकार हिसार एयरपोर्ट को भी लाभ मिलेगा।


दरअसल केंद्र और राज्य सरकार हरियाणा में बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए हिसार एयरपोर्ट से लगती 1605 एकड़ भूमि में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर बनाने की योजना तैयार की गई है। 

1 लाख नौकरियां निकलेंगी

इससे यहां बड़ी कंपनियों द्वारा निवेश किया जाएगा, जिससे न केवल इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज में बढ़ोतरी होगी, बल्कि हरियाणा के युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। हरियाणा सरकार का दावा है कि इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर बनने से 1 लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरियां मिलेंगी।