Haryana Manrega Scam: हरियाणा के कैथल में ABPO और JE नौकरी से बर्खास्त, इस मामले में की बड़ी कार्रवाई

 
 हरियाणा के कैथल में ABPO और JE नौकरी से बर्खास्त इस मामले में की बड़ी कार्रवाई
WhatsApp Group Join Now
Haryana Manrega Scam: हरियाणा के कैथल जिले में हुए मनरेगा योजना घोटाले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है. इस घोटाले में जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सीवन ब्लॉक की असिस्टेंट ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर(ABPO) प्रियंका और जूनियर इंजीनियर(JE) शिव कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

इस वजह से हुई कार्रवाई

जिला अधिकारी के द्वारा जांच की तो सामने आया कि यहां पर गांव ककहेड़ी में मनरेगा मेट ने विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर मजदूरों की एक ही फोटो को बार बार  पोर्टल पर अपलोड किया, इतना ही नहीं फर्जी मस्टर रोल तैयार कर विभागीय कर्मचारियों से सत्यापित करवाकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई।

बता दें कि यहां मनरेगा घोटाले में विदेश गए लोगों के नाम पर भी मजदूर दिखाकर पैसे लिए गए थे.जिसमें अब तक इरिगेशन विभाग के चार जूनियर इंजीनियर्स समेत कुल 9 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। प्रशासन की यह कार्रवाई साफ संकेत दे रही है कि मनरेगा में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।