Haryana news : हरियाणा के इस विधायक को देना होगा इस्तीफा, 20 जून से पहले सौंपना होगा त्यागपत्र, जानिये वजह

हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक हालातों पर चर्चा शुरु हो गई है।
 
हरियाणा के इस विधायक को देना होगा इस्तीफा, 20 जून से पहले सौंपना होगा त्यागपत्र, जानिये वजह
WhatsApp Group Join Now

Haryana news : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के बाद अब राजनीतिक हालातों पर चर्चा शुरु हो गई है। एक तरफ जहां कांग्रेस की तरफ से भाजपा सरकार पर अल्पमत में होने का आरोप है वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी अल्पमत के टैग को हटाने में जुटी हुई है।

वहीं लोकसभा चुनाव के बाद अब मुलाना से विधायक वरुण चौधरी को भी इस्तीफा देना होगा। क्योंकि वो लोकसभा सांसद चुने गए हैं और नियम के मुताबिक अब उनको विधानसभा की सीट खाली करनी होगी। 

हाईकोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला सीट से निर्वाचित हुए कांग्रेस पार्टी के सांसद वरुण चौधरी को आगामी 20 जून तक मुलाना विधानसभा हलके से विधायक पद से त्यागपत्र देना होगा। 

उन्होंने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 101 के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति अर्थात केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए समसामयिक सदस्यता प्रतिषेध नियम, 1950 के अंतर्गत वरूण को उनकी लोकसभा सांसद के तौर पर निर्वाचन‌ नोटिफिकेशन प्रकाशित होने के 14 दिनों के भीतर इस्तीफा देना होता है। 

उन्होंने बताया कि अगर वरुण चौधरी इसका पालन नहीं करते हैं और 20 जून तक अपना इस्तीफा नहीं देते हैं तो नियमों के मुताबिक लोकसभा की सीट ऱिक्त घोषित हो जाएगी। 

उन्होने बताया कि वरुण मुलाना 14वीं विधानसभा की पब्लिक अकाउंट कमेटी के चेयरमैन भी हैं। वरुण चौधरी के इस्तीफे के बाद इस जगह पर स्पीकर दूसरे विधायक को मनोनीत कर सकते हैं।


बहरहाल,  चूंकि हरियाणा विधानसभा के अगले आम चुनाव इसी वर्ष अक्तूबर, 2024 में निर्धारित हैं, इसलिए वरुण के विधायक पद से त्यागपत्र देने से  रिक्त होने वाली  मुलाना विधानसभा सीट पर उपचुनाव  नहीं होगा.