हरियाणा में मंत्री ने डिपो पर मारी रेड, गेहूं की बोरियों में मिली रेत, लाइसेंस कैंसिल होने पर भी सप्लाई

 
हरियाणा में गेहूं की बोरियों में मिली रेत
WhatsApp Group Join Now

शनिवार को हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल राशन डिपो में छापा मारा। कुशक गांव में मंत्री ने मौके पर अनाज की बोरियों को जांचा। मंत्री को डिपो पर कई खामियां नजर आई।

मंत्री ने जब जांच की तो अनाज की जगह बोरियों में रेत मिला हुआ मिला। मंत्री ने इसके लिए जिम्मेदावर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर को भी नोटिस जारी होगा।  
 
डिपो कैंसिल होने के बाद भी स्टॉक मिला

मंत्री राजेश नागर का कहना है व्यक्ति का डिपो पहले ही रद्द हो चुका है। उसपर केस चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद  उनके पास अनाज का स्टॉक मिला है। दूसरे डिपो धारक के पास मौजूद अनाज की बोरियों में रेत मिला हुआ पाया गया है। इसको लेकर उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। 
 
कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मंत्री ने कहा अगर जांच में दोषी पाने जाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार गरीबों की भलाई के लिए काम कर रही है। ऐसे में कोई गरीबों के हक पर डाका डालेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।