Haryana Minister Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज की XEN को चेतावनी, 10 दिन बाद कर दूंगा सस्पेंड
Feb 7, 2025, 07:51 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Minister Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज एक बार एक्शन में दिखे, हरियाणा में सस्पेंड किंग बन चुके विज ने एक बार फिर से एक अधिकारी को हिदायद दी है.हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज एक बार फिर से अधिकारियों पर भड़क गए।
इस बार उनके निशाने पर पीडब्ल्यूडी इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन थे। विज ने एक्सईएन पर रूखा होते हुए उसको साफ शब्दों में सस्पेंड करने की चेतावनी दे डाली।
असल में अंबाला के जीटी रोड पर निर्माणाधीन शहीद स्मारक की लिफ्ट नहीं चल रही थी. जिसको देखकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज नाराज हो गए। उन्होंने मौके पर एक्सईएन को बुलाकर फटकार लगा दी और निलंबित करने की चेतावनी दे दी।
उन्होंने एक्सईएन को व्यवस्था ठीक करने के लिए 10 दिन का समय दिया। उन्होंने कहा कि 10 दिन में अगर लिफ्ट शुरू नहीं हुई तो 11वें दिन वह निरीक्षण करने फिर आएंगे, अगर लिफ्ट बंद मिली तो सस्पेंशन के लिए तैयार रहें.