हरियाणा के मंत्री अनिल विज फिर एक्शन मोड में दिखे, SHO को किया सस्पेंड, जानिये वजह

 
हरियाणा के मंत्री अनिल विज फिर एक्शन मोड में दिखे, SHO को किया सस्पेंड
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज जनता कैंप के दौरान एक्शन मोड में दिखे। पिछले जनता कैंप में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों की अनुपालना नहीं करने वाले अम्बाला कैंट थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर सतीश कुमार को उन्होंने सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

जनता कैंप में मंत्री अनिल विज ने एसएचओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि दुकानों की खरीद-फरोख्त में हुई धोखाधड़ी के इस मामले में अब तक पुलिस द्वारा केस क्यों दर्ज नहीं किया गया जबकि इसे जनता कैंप में उन्होंने प्रार्थी महिला की शिकायत पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने डीजीपी हरियाणा से फोन पर बातचीत करते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए।

जनता कैंप में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष प्रस्तुत हुई महिला ने आरोप लगाया था कि बाजार में उसकी दुकानों को आरोपी ने दबाव बनाकर कम दामों में खरीद लिया था। 

पूर्व में महिला ने यह शिकायत जनता कैंप में अनिल विज को सौंपी थी जिस पर कैंट थाने के एसएचओ सतीश कुमार को मंत्री अनिल विज ने केस दर्ज करने के निर्देश दिए थे। मगर अब तक केस दर्ज नहीं होने पर उन्होंने आज एसएचओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

वहीं, इसी मामले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री अनिल विज ने कहा कि काम नहीं करने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जनता कैंप में अधिकारियों से बोले मंत्री अनिल विज, “एक सप्ताह में हो शिकायतों पर कार्रवाई”

वहीं, जनता कैंप के दौरान ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूरे एक्शन मोड में दिखे। कैंप के दौरान मौजूद अधिकारियों को उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें कैंप में आती है उनपर अधिकारी तेजी से कार्रवाई करें और एक सप्ताह के भीतर शिकायत का निपटान करें ताकि अगले कैंप से पहले प्रार्थी की शिकायत बंद हो सके।

इन मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए

जनता दरबार के दौरान खोजकीपुर से आए एक प्रार्थी ने जोहड़ पर कब्जा करने की शिकायत दी जिसपर उन्होंने नगर परिषद के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे मौके का मुआयना करें और यदि कब्जा है तो उसे हटवाने का काम करें। 

इसी प्रकार इंडस्ट्रीयल एरिया के पास ट्रांस्फार्मर न चलने बारे की शिकायत पर मंत्री अनिल विज ने बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता  को निर्देश दिए कि वे इसे चलवाना सुनिश्चित करवाएं। 

अम्बाला छावनी निवासी डा. आदर्श अग्रवाल ने गली का निर्माण करवाने बारे, महिला ने बिजली का बिल ज्यादा आने बारे तथा बब्याल निवासी एक प्रार्थी महिला ने उसके ससुराल पक्ष द्वारा उसे तंग किए जाने बारे तथा अन्य प्रार्थियों ने अपनी-अपनी शिकायतें परिवहन मंत्री के समक्ष रखते हुए इनका निदान करने बारे गुहार लगाई।

इसके अलावा शिकायतकर्ता ने पटवारी द्वारा इंतकाल नहीं करने, बब्याल में घर के ऊपर बिजली की तारें हटाने बारे, मतिदास नगर में बिजली पोल हटाने बारे, पंजोखरा साहिब में मंदिर के निकट नाले का रुख कहीं और करने बारे, बीडी फ्लोर मील के निकट कॉलोनियों की रजिस्ट्री नहीं होने, बरनाला में कबूतरबाजी मामले में केस दर्ज कराने बारे एवं अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

वहीं आज जनता कैंप में हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, भाजपा नेता बब्बू सोनी, श्याम सुंदर अरोड़ा, आशीष अग्रवाल, भरत कोछड़, बीएस बिंद्रा सहित अन्य मौजूद रहे।