Haryana Minister Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बंद किए जनता दरबार, विज की नाराजगी आई सामने

 
 Haryana Minister Vij: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने बंद किए जनता दरबार, विज की नाराजगी आई सामने
WhatsApp Group Join Now
Haryana Minister Vij: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है.  जानकारी के अनुसार विज किसी बात से नाराज चल रहे है. विज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे अब से किसी भी ग्रीवेंसिस कमेटी की मीटिंग में नहीं जाएंगे,

विज ने साथ कहा कि यहां किसी भी प्रकार से आदेशों की अनुपालना नहीं होती है. न ही किसी आदेश को माना जाता है. इतना ही नहीं विज ने तो अंबाला के लोगों के लिए डल्लेवाल की तर्ज पर आमरण अनशन तक करने की चेतावनी दे डाली है. विज ने कहा कि मुझे भी आमरण अनसन करना पड़े तो तो करूंगा 

अनिल विज ने एक और बड़ा बयान दिया है. विज ने साफ कहा है कि वे अब से अंबाला कैंट की जनता के लिए लगाने वाले जनता कैंप भी बंद कर रहे है, यानी की अब से किसी भी प्रकार का जनता दरबार नहीं लगेगा.