Haryana Medical Scam: हरियाणा में तीन कर्मचारी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 
Haryana Medical Scam:
WhatsApp Group Join Now
Haryana Medical Scam: पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (UHSR) में हुए एमबीबीएस परीक्षा घोटाले मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज कर ली है और 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें नियमित कर्मचारी रोशन, रोहित व आउटसोर्स कर्मचारी दीपक शामिल हैं। 

कर्मचारी रोशन को पुलिस ने पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और फिर समय अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिमांड के दौरान रोशन ने कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। हालांकि पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है। 

जांच रिपोर्ट में कुल 41 आरोपी शामिल

हेल्थ विवि के कुलपति डा. एचके अग्रवाल द्वारा पुलिस को दी गई जांच रिपोर्ट में 24 छात्र व 17 कर्मचारी शामिल हैं। इस तरह कुल 41 को आरोपित बनाया गया हैं। 

पुलिस ने प्राथमिक तौर पर 17 कर्मचारियों से कार्रवाई शुरू की है, जिसमें 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया। अब आगे पुलिस एक या दो दिन में बाकी कर्मचारियों को भी गिरफ्तार कर सकती है। 

वहीं इस तरह अब कुलपति डा. एचके अग्रवाल ने 5 वर्ष पुरानी वार्षिक परीक्षा के भी जांच के आदेश दे दिए हैं और जिनकी 3 माह के अंदर जांच होगी।

प्रदेश के कई नामी मेडिकल कॉलेज भी राडार पर

कमेटी की जांच में सामने आया कि इस परीक्षा करवाने के घोटाले में नकल माफिया किस तरह के प्रदेश के कई नामी मेडिकल कॉलेज तक अपनी पैठ बनाए हुए था। प्रदेश के 3 निजी मेडिकल कालेज के स्टूडेंट्स और कर्मचारी भी इस नकल माफिया के जाल में शामिल हैं। 

साथ ही एक विषय के लिए नकल माफिया की ओर से 3 से 6 लाख रुपये प्रति विषय के वसूले जाते थे। जांच कमेटी ने 224 पन्नों की जांच रिपोर्ट जो कुलपति डा. एचके अग्रवाल को सौंपी है।