Haryana MBBS Scam: हरियाणा में MBBS एग्जाम घोटाले में गिरी गाज, 41 लोगों पर FIR, इन लोगों की गई नौकरी

 
 हरियाणा में MBBS एग्जाम घोटाले में गिरी गाज, 41 लोगों पर FIR, इन लोगों की गई नौकरी 
WhatsApp Group Join Now
 Haryana MBBS Scam: हरियाणा में MBBS एग्जाम घोटाले में अब मुश्किलें बढ़ने लगी है। इस घोटाले में 41 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन 41 लोगों में से 24 निजी कॉलेज के एमबीबीएस छात्र हैं, जबकि बाकी 17 विश्वविद्यालय के कर्मचारी हैं। बता दें कि रोहतक स्थित पंडित बीडी शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इस घोटाले के खिलाफ आवाज उठाई थी।

इन लोगों पर गिरी गाज 

इस मामले में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (COI) डॉ. अमरीश भगोल को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। अब तक इस मामले में 6 लोगों को निलंबित किया गया है। जबकि छह आउटसोर्स कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। यह कार्रवाई कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने तीन सदस्यीय जांच समिति द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट की जांच के बाद की है।

कैसे हुआ था खुलासा

यह घोटाला पिछले महीने तब सामने आया था जब एक निजी कॉलेज के एमबीबीएस छात्र इसकी शिकायत की थी। उसने आरोप लगाया था कि छात्र परिसर के बाहर एमबीबीएस वार्षिक और पूरक परीक्षाओं के लिए अनधिकृत रूप से उत्तर पुस्तिकाएं दोबारा लिख रहे थे। शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर पेश की जानी थी।