हरियाणा में मेयर के नामाकंन के आखिरी दिन हंगामा, कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा 1 करोड़ रुपये टैक्स
Feb 17, 2025, 20:31 IST

WhatsApp Group
Join Now
हरियाणा में पानीपत को छोड़कर 9 नगर निगमों , नगर परिषद और नगर पालिकाओं में नामांकन का आज आखिरी दिन रहा। आज शाम 3 बजे तक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
सोनीपत में कांग्रेस के मेयर उम्मीदवार कमल दीवान को नामांकन के लिए 1.5 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स देना पड़ा। दीवान के फॉर्म हाउस का प्रॉपर्टी टैक्स बचा हुई था। टैक्स भरकर उन्होंने निगम से नो ड्यूज सर्टिफिकेट लिया।
उधर कैथल की सीवन नगर पालिका में आखिरी दिन नामांकन के लिए उम्मीदवारों का तांता लग गया। नामांकन के लिए लाइन में लगे लोग एक दूसरे को धक्के मारते दिखाई दिए। वहीं जींद के जुलाना में हंगामा हो गया। यहां 3 बजते ही प्रशासन ने गेट बंद कर दिए। गेट बंद करने के बाद ही कई उम्मीदवार नामांकन नहीं करवा पाए। हंगामान होने पर पुलिस पहुंची और लोगों को तहसील से बाहर निकाला।