Haryana Mandi : हरियाणा की अनाज मंडियों में 4 दिन नहीं होगी फसल खरीद, जानें वजह

हरियाणा की अनाज मंडियों में खरीफ फसलों की आवक बढ़ रही है। किसान बड़ी संख्या में धान लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं।
 
हरियाणा की अनाज मंडियों में 4 दिन नहीं होगी फसल खरीद, जानें वजह
WhatsApp Group Join Now

Haryana Mandi :  हरियाणा की अनाज मंडियों में खरीफ फसलों की आवक बढ़ रही है। किसान बड़ी संख्या में धान लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। इसी बीच किसानों के लिए जरुरी अपडेट सामने आई है। त्योहारी सीजन के चलते मंडियों में 4 दिन की छुट्टी रहने वाली है। यानी अब 4 दिन हरियाणा की मंडियों में फसल खरीद नहीं होगी।

जिला प्रशासन की ओर से व्यापारियों को आदेश दिया गया है कि जिनका नंबर आए उसी किसान को मंडी में बुलाया जाए. वहीं, कुछ जगह धान की फसल में नमी आने के कारण खरीद में देरी हो रही है. किसानों का कहना है कि मंडी में धान बेचने के लिए एक से दो दिन गुजारने पड़ रहे है.

4 दिन बंद रहेगी मंडियां

व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश भादू की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया है कि मंडी में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में 30, 31 अक्टूबर व 1, 2 नवंबर तक पूर्णतया अवकाश रहेगा. ऐसे में 4 दिनों तक मंडी में किसी तरह का खरीद का कार्य नहीं होगा.

ऐसे में व्यापारियों व एजेंसियों से कहा गया है कि 29 अक्टूबर तक मंडी में जो भी फसल आई हुई है, उसकी खरीद कर ले. इसके अलावा, किसानों से अपील की गई है कि वो 4 दिनों तक मंडी में अपनी फसल लेकर न आए. अगर लेकर आएंगे, तो उन्हें बेवजह की परेशानी झेलनी पड़ सकती है.