Haryana: हरियाणा में कार पर अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, चुनाव प्रचार से लौट रहे व्यक्ति की मौत

हरियाणा के सोनीपत में अनियंत्रित कैंटर कार पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कार दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कैंटर के नीचे दबी कार को बाहर निकाला।
 
हरियाणा में कार पर अनियंत्रित होकर पलटा कैंटर, चुनाव प्रचार से लौट रहे व्यक्ति की मौत
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में अनियंत्रित कैंटर कार पर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में कार दबने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कैंटर के नीचे दबी कार को बाहर निकाला। इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 


जानकारी के मुताबिक ये हादसा गन्नौर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जीटी रोड) पर बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी जगमोहन सहगल कारोबारी थे। वह पंजाबी बाग निवासी जितेंद्र व पानीपत निवासी रामलाल के साथ कुरुक्षेत्र में लोकसभा प्रत्याशी सुशील गुप्ता के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने गए थे। चुनाव प्रचार थमने के बाद वीरवार को वह तीनों कार से वापस दिल्ली लौट रहे थे। 

जब बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचे तो अचानक से एक तेज रफ्तार कैंटर संतुलन बिगड़ने से उनकी कार पर पलट गया। हादसे में जगमोहन सहगल कार में फंस गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जितेंद्र व रामलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर कैंटर के नीचे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को बाहर निकाला। 


दर्दनाक हादसे में जगमोहन की तब तक मौत हो चुकी थी। जिसके बाद दो घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वही पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।