हरियाणा में युवक की हत्या, शराब पीने के बाद कार से टक्कर मारकर उतारा मौत के घाट

 
जींद में युवक की हत्या
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के जींद में युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जहां नरवाना की इंदिरा कॉलोनी में रात को शराब पीने के बाद कहासुनी के बाद युवकों ने कार से टक्कर मार एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 5 युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

बहन से मिलने आया था मृतक

जुलाना निवासी रोहित इंदिरा कालोनी नरवाना में विवाहित अपनी बहन से मिलने गया हुआ था। बीती देर रात टोहाना निवासी रोहित, रवि व उसके साथी शराब पी रहे थे। देर रात को रवि की उनके साथी काकू से किसी बात पर कहासुनी हो गई, जिस पर रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर चले गए।

कुछ समय बाद रोहित तथा उसका जानकार शिवम अपने घर की तरफ जाने लगे। उसी दौरान रवि तथा उसके साथी गाड़ी लेकर आए और सीधी टक्कर रोहित को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

रास्ते में रोहित ने तोड़ा दम

कार की टक्कर लगने से घायल हुए रोहित को नागरिक अस्पताल से जब पीजीआई रोहतक लेकर जाने लगे तो रोहित ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर शहर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।

शहर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के जानकार शिवम की शिकायत पर टोहाना निवासी रवि, बच्ची, रिंकू, गौरव, पौनी के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।