Haryana News: हरियाणा के महंत को मिली जान से मारने की धमकी, मठ में घुसकर आरोपी ने कहा- कोर्ट में मेरे खिलाफ गवाही दी तो गोली मार दूंगा
Haryana News: हरियाणा में हिसार में दादा काला पीर मठ के महंत शुक्राई नाथ योगी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि महंत के मठ में एक अन्य महंत आया और उन्हें गोली मारने की धमकी देकर फरार हो गया। फिलहाल, नारनौंद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, महंत शुक्राई को उत्तर प्रदेश के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी माना जाता है। खबरों की मानें, तो मठ को लेकर केस चल रहा है। जिसमें महंत शुक्राई नाथ योगी गवाह है। जो मंहत उन्हें धमकी देकर गया है। उसने कहा है कि अगर केस में अगली सुनवाई पर गवाही दी तो गोली मार देंगे। यह घटना गुरुवार की शाम करीब 7 बजे की बताई जा रही है।
महंत शुक्राई नाम योगी ने पुलिस को बताया कि उनके पास कोथ कलां गांव का ही रहने वाला युवक जयप्रकाश मठ में उनसे मिलने आया था। सभी बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बाबा सुंदराई नाथ मठ में घुस आया और उसने धमकी देते हुए कहा कि वह हिसार कोर्ट से तारीख पर जाकर आया है। केस की अगली तारीख 19 सितंबर है। आरोप है कि सुंदराई नाथ ने महंत शुक्राई नाथ को धमकी दी है कि अगर वह उस दिन कोर्ट में उसके खिलाफ गवाई देने गए तो गोली मार दी जाएगी।
महंत शुक्राई नाथ का आरोप है कि सुंदराई नाथ ने गोली मारने की धमकी थी और इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी किया। इसके बाद मौके से फरार हो गया।