Haryana Lok Sabha Election : हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वोट

हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के साथ एक विधानसभा सीट पर मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।
 
हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया वोट
WhatsApp Group Join Now

Haryana Lok Sabha Election : हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के साथ एक विधानसभा सीट पर मतदान के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस बार सभी दलों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं, सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगी।

कंट्रोल रूम से अधिकारी रख रहे बूथों पर नजर
करनाल में कंट्रोल रूम से बूथों पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही गुरुग्राम में मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट मोड पर है।

EVM में तकनीकी खराबी के चलते करनाल में देरी से शुरू हुआ मतदान
Haryana Lok Sabha Election 2024 live update करनाल में ईवीएम में तकनीकी खराबी के कारण कई जगह देरी से मतदान शुरू हुआ। इसके चलते मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई।

लाइन में लगकर बंतो कटारिया ने डाला अपना वोट
 मतदान के लिए अंबाला सीट से भाजपा की प्रत्याशी बंतो कटारिया लाइन में खड़ी दिखाई दीं। बंतो कटारिया ने मनसा देवी कॉप्लेक्स के सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला।

EVM खराब होने के चलते 10 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
Haryana Lok Sabha Chunav 2024 रेवाड़ी के बूथ नंबर 142 में ईवीएम खराब होने से दस मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। दूसरी मशीन लगाई गई। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हो पाई।


गर्मी के चलते सुबह ही घरों से बाहर निकले मतदाता
फरीदाबाद में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। गर्मी को देखते हुए लोग सुबह-सुबह ही घरों से निकले और वोट डालने के लिए कतारों में खड़े नजर आए।

गुजरात के राज्यपाल ने कुरुक्षेत्र में किया मतदान
कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर में बने बूथ नंबर 157 पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मतदान किया। 


पूर्व डिप्टी सीएम चौ. चंद्रमोहन ने पत्नी के साथ किया मतदान
पंचकूला के सेक्टर आठ मतदान केंद्र में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चौ. चंद्रमोहन ने अपनी धर्मपत्नी सीमा बिश्नोई के साथ मतदान किया।

कुलदीप बिश्नोई ने परिवार साथ डाला वोट
हिसार लोक सभा सीट पर आदमपुर में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई रेणुका बिश्नोई और आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई ने मतदान किया।


पूर्व सीएम मनोहर लाल ने किया मतदान
 हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार व पूर्व सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने हरियाणा के करनाल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। कांग्रेस ने इस सीट से दिव्यांशु बुद्धिराजा को मैदान में उतारा है।

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने मतदाताओं से की अपील
हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा () ने प्रदेश वासियों ने अपील करते हुए कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें।

सुबह छह बजे ही मतदान केंद्र पहुंचे मतदाता
प्रताप नगर क्षेत्र में सुबह 6 बजे से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही सोहना में मतदान करने के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं।

निजी कर्मचारियों को सवैतनिक अवकाश
Haryana Loksabha Election दुकानों और निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को वोट डालने के लिए आज सवैतनिक अवकाश मिलेगा। चुनावों को शांतिपूर्वक निपटाने के लिए 35 हजार पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बलों की 112 कंपनियां और 24 हजार होमगार्ड जवान तैनात रहेंगे। 99 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं को, 96 पर युवा कर्मचारियों को जिम्मेदारी, 71 मतदान केंद्रों पर दिव्यांग कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। 45 हजार 576 ईवीएम पर वोट डाले जाएंगे।


75 फीसदी चुनाव का लक्ष्य
अगर हरियाणा में साल 2019 में हुए चुनावों की बात करें तो यहां पिछले लोकसभा चुनावों में 70.36 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं, इस बार चुनाव आयोग का लक्ष्य 75 पार का है। इस बार 16 महिलाओं सहित कुल 223 प्रत्याशी लोकसभा के चुनावी रण में हैं।


ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस-बीजेपी की सीधी टक्कर
पिछले लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने वाली भाजपा इस बार सात सीटों पर जीत की हैट्रिक बनाते हुए फिर से पिछला प्रदर्शन दोहराने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है जिसके साथ अधिकतर सीटों पर सीधी टक्कर है। क्षेत्रीय दल इनेलो और जजपा इक्का-दुक्का सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना रहे हैं।