Haryana: हरियाणा के इन जिलों में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले

 
हरियाणा के इन जिलों में जमीनों के रेट छूएंगे आसमान, किसानों की होगी बल्ले-बल्ले
WhatsApp Group Join Now
Haryana: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। अब हरियाणा के कई जिलों में  नई रेलवे लाइन बिछाई जा रही है। इसके साथ ही हरियाणा में  हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (HORC) का भी निर्माण होने जा रहा है।इस नए रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट से IMT मानेसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में काफी बदलाव होने जा रहा है। 

इन जिलों को होगा फायदा

बता दें कि यह रेल कॉरिडोर हरियाणा के किसानों की तकदीर बदलने वाला साबित होने जा रहा है। यह प्रोजेक्ट पलवल से मानेसर और सोनीपत तक 126 किलोमीटर लंबा होगा। जिसमें शुरुआत धुलावट से बादशाह तक होगी, जिसमें 29.5 किमी लंबी इलेक्ट्रिक दोहरी ट्रैक लाइन होगी। इस लाइन से नूंह और गुरुग्राम जिलों को जोड़ने में मदद मिलेगी।

ये स्टेशन बनेंगे

बता दें कि इस कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई प्रमुख रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जैसे कि सोनीपत, तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल। 

प्रोजक्ट का कुल बजट

इस परियोजना का कुल बजट लगभग 5700 करोड़ रुपये है, जिसके माध्यम से दिल्ली NCR की ट्राफिक का वजन कम होगा। खासकर पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को इससे सीधा लाभ होगा