Haryana Kisan: हरियाणा के इन गांवों के किसानों को बड़ी राहत, होगा फायदा

सीएम नायब सिंह सैनी ने यह जानकारी आज पंचकूला में बजट 2025-26 के लिए सांसदों और विधायकों के साथ आयोजित पूर्व बजट परामर्श के दौरान दी
मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने सभी उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में ओलावृष्टि और भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को हुए नुकसान की जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए थे । जिलों से यह रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान हितैषी है और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की लिए अग्रसर है।
इन गांवो को मिलेगा राहत
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से कहा कि वे चिंता न करें। राज्य सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों के 615 गांवों से इकट्ठी की गई जानकारी, जिसमें अंबाला के 166 गांव, भिवानी के 20 गांव, हिसार के 7 और चरखी दादरी के 9 गांव के लिए पोर्टल खोला गया। इसके अलावा यमुनानगर के 78 गांव, जींद जिले के 66, रेवाड़ी के 81, पलवल के 19, नूह के 9 और महेंद्रगढ़ के 160 गांव के लिए भी पोर्टल खोला गया। प्रदेश सरकार किसान के नुकसान की भरपाई जल्द से जल्द सुनिश्चित करेगी।