Haryana Kal Ka Mausam: हरियाणा में एक सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक नहीं होगी भारी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

हरियाणा में आज यानी एक सितंबर से 7 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है।
 
हरियाणा में एक सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक नहीं होगी भारी बारिश, जानें कल कैसा रहेगा मौसम
WhatsApp Group Join Now

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज यानी एक सितंबर से 7 सितंबर तक भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। जिसके चलते अगले सात दिनों तक लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 

दरअसल, आईएडी चंडीगढ़ ने एक सितंबर को मौसम की ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसके हिसाब में प्रदेश में सात सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान कई हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे। वहीं अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 

बता दें कि एक सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी। हालांकि, शाम साढ़े पांच बजे कर बारिश नहीं हो पाई है। वहीं दो सितंबर को बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। 

कल कितना रहेगा हरियाणा का तापमान 

मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को हरियाणा का अधिकम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं रविवार को प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तामपान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा। हालांकि, रात में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। हालांकि, दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहें।